True Dharma and Guru always teach to not discriminate on basis of birth.
नीच ऊँच नहिं देख पेख सब एक पसारा ।
नहिं ब्राह्मण नहिं शूद्र नहीं क्षत्री कोइ न्यारा ॥
नहीं वैस की जात सकल घट एक पसारा ।
अरे हांरे तुलसी जो कर जाने दोय खोय तिन जनम बिगारा ॥ - सन्त तुलसीदास
ऊँच नीच का भेद मत करो क्योंकि सब एक मालिक के पैदा किये हुए है। न कोई ब्राह्मण है न कोई शूद्र और न कोई क्षत्रिय और वैश्य है क्योंकि अंतर में सब एक ही हैं। तुलसी साहब फ़रमाते हैं कि जो इनमें भेद करते हैं वे अपना जीवन बिगाड़ते हैं ।
Do not differentiate between high and low birth, because all are born of the same master. There is no brahmin, no shudra, no kshatriya and no vaishya, because inside everyone is one. Tulsi sahib says that those who differentiate between them spoil their life.
पाँड़े बूझि पियहु तुम पानी।
जिहि मिटिया के घरमहै बैठे, तामहँ सिस्ट समानी।
छपन कोटि जादव जहँ भींजे, मुनिजन सहस अठासी॥
पैग पैग पैगंबर गाड़े, सो सब सरि भा माँटी।
तेहि मिटिया के भाँड़े, पाँड़े, बूझि पियहु तुम पानी॥
मच्छ−कच्छ घरियार बियाने, रुधिर−नीर जल भरिया।
नदिया नीर नरक बहि आवै, पसु−मानुस सब सरिया॥
हाड़ झरि झरि गूद गरि गरि, दूध कहाँ तें आया।
सो लै पाँड़े जेवन बैठे, मटियहिं छूति लगाया॥
बेद कितेब छाँड़ि देउ पाँड़े, ई सब मन के भरमा।
कहहिं कबीर सुनहु हो पाँड़े, ई तुम्हरे हैं करमा॥ - सन्त कबीर
पाँड़े, यह तुम्हारी मूर्खता है कि तुम पहले जाति पूछते हो, फिर उसके हाथ का पानी पीते हो। तुम जिस मिट्टी के घर में बैठे हो उसमें सारी सृष्टि समाई हुई है। छप्पन करोड़ यादव और अठासी हज़ार मुनि यहाँ डूब गए और क़दम−क़दम पर गड़े हुए पैग़म्बरों की लाशें सड़कर मिट्टी हो गई है। अरे पाँड़े, ये बर्तन उसी मिट्टी के हैं और तुम जाति पूछकर पानी पीते हो। इस पानी में मगर, कछुए और घड़ियाल बच्चे देते हैं और उनका ख़ून पानी में मिल जाता है। इस नदी के पानी में सारा नर्क (गंदी चीज़ें) बहकर आता है और जानवर और इंसान सब इसमें सड़ते हैं। जब हड्डी और गूदा गल जाता है तब दूध बनता है। इस दूध को लेकर पाँड़े भोजन करने बैठते हैं लेकिन सारी छुआछूत मिट्टी में मानते हैं। हे पाँड़े, वेद और क़ुरान सबको छोड़ दो। ये सब दिल का धोखा है। कबीर कहते हैं कि ये तुम्हारे कर्म हैं जो तुम्हारे सामने आते हैं।
Pandey, it is your foolishness to ask caste first, then drink the water from his hand. The earthy house in which you are sitting is contained in the whole creation. Fifty-six crore Yadavas and eighty-eight thousand sages drowned here and the dead bodies of the prophets who were buried step by step have turned to dust. Hey pandey, these utensils are of the same soil and you drink water after asking caste. Crocodiles, turtles and alligators give babies in this water and their blood mixes with the water. All hell (dirty things) flows in the water of this river and all animals and humans rot in it. When bone and pulp melt, milk is formed. Pandas sit to eat with this milk, but all untouchability is believed in the soil. O pandey, leave the Vedas and the Quran behind everyone. All this is a deceit of the heart. Kabir says it is your karma which comes before you.
जातिरिति च । न चर्मणो न रक्तस्य न मांसस्य न चास्थिनः ।
न जातिरात्मनो जातिर्व्यवहारप्रकल्पिता ॥ १० ॥ - निरालम्ब उपनिषद्
जाति (शरीर के) चर्म, रक्त, मांस, अस्थियों और आत्मा की नहीं होती। उसकी (मानव, पशु-पक्षी या ब्राह्मण, क्षत्रिय आदि जाति की प्रकल्पना तो केवल व्यवहार के निमित्त की गई है ॥ १० ॥
Caste is not of skin, blood, flesh, bones and soul. Caste doesn't belong to Atman either. Caste has been conceived only for the sake of worldy conduct.